Top 200 Indian History Questions In Hindi
Here is the Important 200 History GK Quiz Questions and GK Questions with answers in Hindi for SSC Railway and Banks exam . These History GK questions in Hindi of General Knowledge have been asked in competitive exams and there are chances to ask again in other competitive exams.
इस लेख में, आज हमने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े Top 200 Indian History Questions In Hindi महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाए है, जो आपकी सामान्य ज्ञान के विषय मे अभ्यास के दौरान काफी मदद करेंगे । इन प्रश्नोत्तरी का रोजाना अध्ययन करने से आप अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं, इसके अलावा आप परीक्षा के समय में तीव्रता से प्रश्नों को हल करने की गति को जांच सकते हैं।
Top 200 Indian History Questions In Hindi
41. कौटिल्य द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक कौंनसी है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) इंडिका
(C) आर्य मंजू श्री मुला कापा
(D) राजतरंगिणी
... Answer is ( A )42. पाणिनि द्वारा रचित पुस्तक कौनसी है ?
(A) महाभाष्य
(B) मिताक्षर
(C) माध्यमिका कारिका
(D) अस्टाध्यायी
... Answer is (D)43. भारतीय कला का वह कौनसा स्कूल है जो 'ग्रेको - रोमन बौद्ध आर्ट ' के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) मौर्य
(B) सुंगा
(C) गांधारा
(D) गुप्ता
... Answer is (C)44. कौन संस्कृत का प्रथम व्याकरण विद था ?
(A) कल्हण
(B) मैत्रेयी
(C) कालिदास
(D) पाणिनि
... Answer is (D)45. 'त्रिपिटिक धर्म ग्रंथ का संबंध किस धर्म से है ?
(A) हिन्दू
(B) जैन
(C) पारसी
(D) बौद्ध
... Answer is (D)46. सिंधुघाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ?
(A) विष्णु
(B) पशुपति
(C) इंद्र
(D) बह्रमा
... Answer is (B)47. रज्मनामा किसका फ़ारसी अनुवाद है ?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) वेद
(D) उपनिषद
... Answer is (A )48. कलिंग युद्ध के बाद अशोक ने किस धर्म को स्वीकार किया ?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) ईसाई
(D) यहूदी
... Answer is (B)49. गौतम बुद्ध की मृत्यु के तत्काल बाद किस बौद्ध परिषद का आयोजन किया गया था ?
(A) चौथी
(B) तीसरी
(C) दूसरी
(D) पहली
... Answer is (D)50. किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थंकर हुए थे ?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) सिक्ख
... Answer is (A )
0 Comments
If you have any doubts, Please let me know