Recents in Beach

Top 200 Indian History GK Questions In Hindi (Page 3)

Here is the Important Top 200 Indian History GK Quiz Questions and GK Questions with answers in Hindi for SSC Railway and Banks exam . These GK questions in Hindi of General Knowledge have ben asked in competitive exams and there are chances to ask again in other competitive exams.

Practice with Top 200 Indian History GK Questions and GK Quiz with Answers in Hindi for SSC, Railway and Bank Exams for better results in exams. Try to solve GK Questions with answers in Hindi for SSC, Railway and Bank Exams yourself with the help of answers and check your performance. All the best.

Topic ;- Types of Sources and Historical Construction, The Stone Age, Indus Valley Civilization, The Vedic age ( Rig Vedic and Later Vedic ), Jainism and Buddhism

gk questions in hindi

इस लेख में, आज हमने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सामान्य ज्ञान  से जुड़े महत्वपूर्ण Top 200 Indian History के प्रश्न उपलब्ध करवाए है,  जो आपकी सामान्य Indian History के विषय मे अभ्यास के दौरान काफी मदद करेंगे । इन प्रश्नोत्तरी का रोजाना अध्ययन करने से आप अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं, इसके अलावा आप परीक्षा के समय  में तीव्रता से प्रश्नों को हल करने की गति को जांच सकते हैं।

टॉपिक :- वैदिक काल ( ऋग्वेद और उत्तरवैदिक काल ), जैनधर्म और बुद्धधर्म , सिंधु घाटी सभ्यता, पाषाण युग, इतिहास निर्माण में स्रोत के प्रकार |

 Indian History GK

21. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन थे ?

(A) पतंजलि 

(B) गौतम 

(C) जैमिनी 

(D) शंकराचार्य 

... Answer is (A)

 22. किस स्थल से एक युग्म शवाधान मिला था ?

(A) मोहनजोदड़ो  

(B) हड़प्पा 

(C) चनहुदाड़ो 

(D) लोथल 

... Answer is (D)

 23. तीर्थंकर शब्द किस धर्म से लिया गया है ?

(A) बौद्ध 

(B) ईसाई 

(C) जैन 

(D) हिन्दू 

... Answer is (C)

24. कौन सा ग्रंथ सूरदास का नहीं है ?

(A) सुरसतसई 

(B) सुर सारावली 

(C) साहित्य लहरी 

(D) सूरसागर 

... Answer is (A)

 25. बुद्ध का जन्म हुआ था ?

(A) वैशाली में 

(B) लुम्बिनी में 

(C) कपिलवस्तु 

(D) पाटलिपुत्र 

... Answer is (B)

 26. सैयदवाद किस धर्म का मूल आधार है ?

(A) बौद्ध 

(B) जैन 

(C) वैष्ण्व 

(D) शैव 

... Answer is (B)

 27. किस सभ्यता से मानव के साथ कुत्ते दफ़नाने के संकेत मिले है ?

(A) रोपड़ 

(B) बनवाली 

(C)धोलावीरा 

(D) सुरकोटदा 

... Answer is (A)

 28. जैन दर्शन सीखने के लिए सम्पूर्ण दक्षिण एशिया की यात्रा किसने की थी ?

(A) सिदार्थ गौतम 

(B) महावीर 

(C) चाणक्य 

(D) मक्खाली गोसला 

... Answer is (B)

 29. किस हड़प्पा कालीन स्थल के भवन निर्माण में कच्ची ईंटो का प्रयोग बहुतायत में किया गया था ?

(A) मोहनजोदड़ो 

(B) हड़प्पा 

(C) कालीबंगा 

(D) चाँहुहाडो 

... Answer is (C)

 30. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?

(A) पार्श्वनाथ 

(B) ऋषभदेव 

(C) नेमिनाथ 

(D) अरिष्टनेमि 

... Answer is (B)
 

Prev 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Post a Comment

0 Comments